Field Management System

प्रबंध समिति द्वारा संचालित अन्नक्षेत्र में मंदिर में आने वाले दर्षनार्थियों को निःषुल्क भोजन प्रसादी प्रातः 11ः00 बजे भगवान श्री गणेष जी को भोग लगाने के पष्चात प्रारंभ किया जाता है। जहा प्रतिदिन 03 चपाती मषीनो के माध्यम से तैयार की जाती है प्रतिदिन प्रातः 11:00 बजे से दोपहन 03:00 बजे तक लगभग एक हजार से अधिक दर्षनार्थियों द्वारा भोजन प्रसादी का लाभ लिया जाता है। अन्नक्षेत्र की धनराषि की व्यवस्था हेतु समिति द्वारा एक कर्मी को काउन्टर लगाकर बैठा रखा है जिसके माध्यम से दान दिया जाकर रसीद प्राप्त की जा सकती है इसी प्रकार अन्नक्षेत्र में 01 भेट-पात्र भी रखा गया है।

अन्नक्षेत्र संचालन हेतु डोनेषन लिंक http://www.shreeganeshkhajrana.com/donation/