Annakshetra Dharma Special

1. आजीवन सेवा सदस्य

श्री गणपति मंदिर खजराना, में चल रहे अन्न्ाक्षेत्र में आप अपने तथा अपने स्नेहीजन के जन्मदिन, विवाह तिथि या अपने प्रियजन की याद/पुण्य तिथि को चिरस्थाई बनाने, अपने धर्मकोष को बढाने के लिये अन्न्ाक्षेत्र में धर्म निवेष को बढाने के लिए अन्न्ाक्षेत्र में धर्म निवेष में धन जमा कर अन्न्ाक्षेत्र में आजीवन वर्ष में एक दिन निष्चित तिथि पर भोजन प्रसादी दर्षनार्थियों, संतो, पंडितो, आमजन को भोजन करा कर अन्न् दान का पुण्य लाभ प्राप्त कर सकते है।
एकमुष्त धर्मनिवेष की राषि योजना निवेष से प्राप्त अन्न्ाक्षेत्र की वार्षिक आय भोजन प्रसादी का लाभ प्राप्त करने वालों की संख्या
100000.00 8000.00 401
50000.00 4000.00 201
35000.00 2800.00 151

2. एक दिवसीय सेवा सदस्य

उक्त सदस्य को अन्न् क्षेत्र में नियत तिथि को भगवान को भोग लगवाने का अवसर प्राप्त होगा। प्रथम अधिकार आजीवन सदस्य का रहेगा। 2. उक्त सदस्य या उसके परिवार के सदस्य अधिकतम (10 सदस्यों) को नियत तिथि को अन्न्ाग्रहण करने वालो को भोजन कराने तथा भोजन करने का अवसर प्राप्त होगा। 3. मंदिर में दी जाने वाली दान राषि पर आयकर की धारा 80 जी में छूट है। 4. अन्न्ाक्षेत्र में रू. 11 लाख का सहयोग देयक उपरोक्त लाभ के साथ वह अपने दानदाता अपने पूर्वज या स्वंय का फोटो तथा नामपट्टी लगवा सकेगा। 5. अन्न्ाक्षेत्र में खाद्य सामग्री भी स्वीकार की जाती है। 6. दान की रसीद अवष्य प्राप्त करे।
एकमुष्त धर्मनिवेष की राषि योजना निवेष से प्राप्त अन्न्ाक्षेत्र की वार्षिक आय भोजन प्रसादी का लाभ प्राप्त करने वालों की संख्या
11000.00 1 501
5100.00 1 251
2500.00 1 121
धर्मकोष अन्न्ाक्षेत्र में भोजन/अन्न्ादान आजीवन सदस्य की ओर से नियत तिथि पर सतत/अनावृत होता रहेगा। आन लाईन आजीवन सदस्य बनने हेतु लिंक http://www.shreeganeshkhajrana.com/donation/